Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 135:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 मैं तो जानता हूँ कि यहोवा महान है, हमारा प्रभु सब देवताओं से ऊँचा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 मैं जानता हूँ, यहोवा महान है। अन्य भी देवों से हमारा स्वामी महान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 मैं तो जानता हूं कि हमारा प्रभु यहोवा सब देवताओं से महान है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 मैं जानता हूं, प्रभु महान है, हमारा स्‍वामी समस्‍त देवताओं के ऊपर है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 मैं तो जानता हूँ कि हमारा प्रभु यहोवा सब देवताओं से महान् है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 मैं तो जानता हूँ कि यहोवा महान है, और हमारा प्रभु सब देवताओं से बढ़कर है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 135:5
13 क्रॉस रेफरेंस  

हमारा प्रभु महान और अति सामर्थी है; उसकी बुद्धि अपरम्पार है।


हमारे परमेश्वर के नगर में, और अपने पवित्र पर्वत पर यहोवा महान और अति स्तुति के योग्य है! (सेला)


क्योंकि आकाशमण्डल में यहोवा के तुल्य कौन ठहरेगा? बलवन्तों के पुत्रों में से कौन है जिसके साथ यहोवा की उपमा दी जाएगी?


क्योंकि यहोवा महान परमेश्वर है, और सब देवताओं के ऊपर महान राजा है।


क्योंकि हे यहोवा, तू सारी पृथ्वी के ऊपर परमप्रधान है; तू सारे देवताओं से अधिक महान ठहरा है। (यूह. 3:31)


यह वह है जो पृथ्वी के घेरे के ऊपर आकाशमण्डल पर विराजमान है; और पृथ्वी के रहनेवाले टिड्डी के तुल्य है; जो आकाश को मलमल के समान फैलाता और ऐसा तान देता है जैसा रहने के लिये तम्बू ताना जाता है;


इसलिए तुम मुझे किसके समान बताओगे कि मैं उसके तुल्य ठहरूँ? उस पवित्र का यही वचन है।


इसलिए अब मैं यह आज्ञा देता हूँ कि देश-देश और जाति-जाति के लोगों, और भिन्न-भिन्न भाषा बोलनेवालों में से जो कोई शद्रक, मेशक और अबेदनगो के परमेश्वर की कुछ निन्दा करेगा, वह टुकड़े-टुकड़े किया जाएगा, और उसका घर घूरा बनाया जाएगा; क्योंकि ऐसा कोई और देवता नहीं जो इस रीति से बचा सके।”


क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा वही ईश्वरों का परमेश्वर और प्रभुओं का प्रभु है, वह महान पराक्रमी और भययोग्य परमेश्वर है, जो किसी का पक्ष नहीं करता और न घूस लेता है। (प्रेरि. 10:34, रोम. 2:11, गला. 2:6, इफि. 6:9, कुलु. 3:25, 1 तीमु. 6:15, प्रका. 17:14, प्रका. 19:16)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों