भजन संहिता 119:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन का पालन करने से। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 एक युवा व्यक्ति कैसे अपना जीवन पवित्र रख पाये तेरे निर्देशों पर चलने से। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 जवान व्यक्ति अपना आचरण किस प्रकार शुद्ध रख सकता है? प्रभु, तेरे वचन का पालन करके। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 जवान अपनी चाल को कैसे शुद्ध रखे? तेरे वचन का पालन करके। अध्याय देखें |
इसलिए अब हे इस्राएल के परमेश्वर यहोवा, इस वचन को भी पूरा कर, जो तूने अपने दास मेरे पिता दाऊद को दिया था, ‘तेरे कुल में मेरे सामने इस्राएल की गद्दी पर विराजनेवाले सदा बने रहेंगे, यह हो कि जैसे तू अपने को मेरे सम्मुख जानकर चलता रहा, वैसे ही तेरे वंश के लोग अपनी चाल चलन में ऐसी चौकसी करें, कि मेरी व्यवस्था पर चलें।’