भजन संहिता 119:82 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201982 मेरी आँखें तेरे वादे के पूरे होने की बाट जोहते-जोहते धुंधली पड़ गईं है; और मैं कहता हूँ कि तू मुझे कब शान्ति देगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल82 जिन बातों का तूने वचन दिया था, मैं उनकी बाँट जोहता रहता हूँ। किन्तु मेरी आँखे थकने लगी है। हे यहोवा, मुझे कब तू आराम देगा अध्याय देखेंHindi Holy Bible82 मेरी आंखें तेरे वचन के पूरे होने की बाट जोहते जोहते रह गईं है; और मैं कहता हूं कि तू मुझे कब शान्ति देगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)82 मेरी आंखें तेरी प्रतिज्ञा-पूर्ति के लिए बेचैन हैं; मैं यह पूछता हूं : ‘तू कब मुझे सांत्वना देगा?’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)82 मेरी आँखें तेरे वचन के पूरे होने की बाट जोहते जोहते धुँधली पड़ गई हैं; और मैं कहता हूँ कि तू मुझे कब शान्ति देगा? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल82 मेरी आँखें तेरे वचन के पूरे होने की प्रतीक्षा करते-करते धुँधला गई हैं; मैं कहता हूँ, “तू मुझे कब शांति देगा?” अध्याय देखें |