भजन संहिता 119:78 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201978 अहंकारी लज्जित किए जाए, क्योंकि उन्होंने मुझे झूठ के द्वारा गिरा दिया है; परन्तु मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल78 उन लोगों को जो सोचा करते है कि वे मुझसे उत्तम हैं, उनको निराश कर दे। क्योंकि उन्होंने मेरे विषय में झूठी बातें कही है। हे यहोवा, मैं तेरे आदेशों का पाठ किया करूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible78 अभिमानियों की आशा टूटे, क्योंकि उन्होंने मुझे झूठ के द्वारा गिरा दिया है; परन्तु मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)78 अभिमानी व्यक्ति लज्जित हों; उन्होंने झूठ बोलकर मुझे ऐंठा है; पर मैं तेरे आदेशों का पाठ करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)78 अभिमानियों की आशा टूटे, क्योंकि उन्होंने मुझे झूठ के द्वारा गिरा दिया है; परन्तु मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूँगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल78 अभिमानी लज्जित हों, क्योंकि वे झूठ के द्वारा मुझे हानि पहुँचाते हैं; परंतु मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूँगा। अध्याय देखें |