भजन संहिता 119:117 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019117 मुझे थामे रख, तब मैं बचा रहूँगा, और निरन्तर तेरी विधियों की ओर चित्त लगाए रहूँगा! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल117 हे यहोवा, मुझको सहारा दे कि मेरा उद्धार हो। मैं सदा तेरी आदेशों का पाठ किया करूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible117 मुझे थाम रख, तब मैं बचा रहूंगा, और निरन्तर तेरी विधियों की ओर चित्त लगाए रहूंगा! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)117 प्रभु, मुझे सहारा दे कि मैं बच सकूं, और तेरी संविधियों पर निरन्तर दृष्टि करता रहूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)117 मुझे थामे रख, तब मैं बचा रहूँगा, और निरन्तर तेरी विधियों की ओर चित्त लगाए रहूँगा! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल117 मुझे संभाल कि मैं सुरक्षित रहूँ और निरंतर तेरी विधियों पर चित्त लगाए रहूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल117 मुझे थाम लीजिए कि मैं सुरक्षित रहूं; मैं सदैव आपकी विधियों पर भरोसा करता रहूंगा. अध्याय देखें |