भजन संहिता 109:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 जब उसका न्याय किया जाए, तब वह दोषी निकले, और उसकी प्रार्थना पाप गिनी जाए! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 न्यायाधीश न्याय करे कि शत्रु ने मेरा बुरा किया है, और मेरे शत्रु जो भी कहे वह अपराधी है और उसकी बातें उसके ही लिये बिगड़ जायें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 जब उसका न्याय किया जाए, तब वह दोषी निकले, और उसकी प्रार्थना पाप गिनी जाए! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 जब इसका न्याय हो, तब यह दोषी ठहरे; इसकी क्षमा-याचना पाप गिनी जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 जब उसका न्याय किया जाए, तब वह दोषी निकले, और उसकी प्रार्थना पाप गिनी जाए! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 जब उसका न्याय हो तो वह दोषी ठहरे, और उसकी प्रार्थना पाप समझी जाए। अध्याय देखें |
“बैल का बलि करनेवाला मनुष्य के मार डालनेवाले के समान है; जो भेड़ का चढ़ानेवाला है वह उसके समान है जो कुत्ते का गला काटता है; जो अन्नबलि चढ़ाता है वह मानो सूअर का लहू चढ़ानेवाले के समान है; और जो लोबान जलाता है, वह उसके समान है जो मूरत को धन्य कहता है। इन सभी ने अपना-अपना मार्ग चुन लिया है, और घिनौनी वस्तुओं से उनके मन प्रसन्न होते हैं।