भजन संहिता 107:41 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201941 वह दरिद्रों को दुःख से छुड़ाकर ऊँचे पर रखता है, और उनको भेड़ों के झुण्ड के समान परिवार देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल41 किन्तु परमेश्वर ने तभी उन दीन लोगों को उनकी याचना से बचा कर निकाल लिया। अब तो उनके घराने बड़े हैं, उतने बड़े जितनी भेड़ों के झुण्ड। अध्याय देखेंHindi Holy Bible41 वह दरिद्रों को दु:ख से छुड़ा कर ऊंचे पर रखता है, और उन को भेड़ों के झुंड सा परिवार देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)41 किन्तु वह दरिद्र को पीड़ा से निकाल कर उन्नत करता है, वह उनके परिवारों को रेवड़ के सदृश विशाल बनाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)41 वह दरिद्रों को दु:ख से छुड़ाकर ऊँचे पर रखता है, और उनको भेड़ों के झुण्ड सा परिवार देता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल41 परंतु वह दरिद्रों को दुःख से छुड़ाकर ऊँचे पर रखता है, और उनके परिवारों को भेड़ों के झुंड के समान बढ़ाता है। अध्याय देखें |