भजन संहिता 106:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 कि मैं तेरे चुने हुओं का कल्याण देखूँ, और तेरी प्रजा के आनन्द में आनन्दित हो जाऊँ; और तेरे निज भाग के संग बड़ाई करने पाऊँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 यहोवा, मुझको भी उन भली बातों में हिस्सा बँटाने दे जिन को तू अपने लोगों के लिये करता है। तू अपने भक्तों के साथ मुझको भी प्रसन्न होने दे। तुझ पर तेरे भक्तों के साथ मुझको भी गर्व करने दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 कि मैं तेरे चुने हुओं का कल्याण देखूं, और तेरी प्रजा के आनन्द में आनन्दित हो जाऊं; और तेरे निज भाग के संग बड़ाई करने पाऊं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 ताकि मैं तेरे चुने हुए लोगों का कल्याण देख सकूं, तेरे राष्ट्र के आनन्द में आनन्दित हो सकूं, तेरी मीरास के साथ महिमा करूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 कि मैं तेरे चुने हुओं का कल्याण देखूँ, और तेरी प्रजा के आनन्द में आनन्दित हो जाऊँ; और तेरे निज भाग के संग बड़ाई करने पाऊँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 कि मैं तेरे चुने हुओं की भलाई देखूँ, और तेरी प्रजा के आनंद में आनंदित हो जाऊँ, और तेरे निज भाग के साथ स्तुति करूँ। अध्याय देखें |