भजन संहिता 105:37 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201937 तब वह इस्राएल को सोना चाँदी दिलाकर निकाल लाया, और उनमें से कोई निर्बल न था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 फिर परमेश्वर निज भक्तों को मिस्र से निकाल लाया। वे अपने साथ सोना और चाँदी ले आये। परमेश्वर का कोई भी भक्त गिरा नहीं न ही लड़खड़ाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 तब वह अपने गोत्रियों को सोना चांदी दिला कर निकाल लाया, और उन में से कोई निर्बल न था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 तब प्रभु ने सोना-चांदी के साथ इस्राएलियों को गुलामी से बाहर निकाला, उनके कुलों में एक भी दुर्बल व्यक्ति न था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 तब वह इस्राएल को सोना चाँदी दिलाकर निकाल लाया, और उनमें से कोई निर्बल न था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल37 तब वह इस्राएलियों को सोने और चाँदी के साथ निकाल लाया, और उनमें से कोई निर्बल न था। अध्याय देखें |