भजन संहिता 102:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 मेरी आयु ढलती हुई छाया के समान है; और मैं आप घास के समान सूख चला हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 मेरे जीवन का लगभग अंत हो चुका है। वैसे ही जैसे शाम को लम्बी छायाएँ खो जाती है। मैं वैसा ही हूँ जैसे सूखी और मुरझाती घास। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 मेरी आयु ढलती हुई छाया के समान है; और मैं आप घास की नाईं सूख चला हूं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 मेरे दिन ढलती छाया के समान हैं, मैं घास के सदृश झुलस गया हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 मेरी आयु ढलती हुई छाया के समान है; और मैं आप घास के समान सूख चला हूँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 मेरी आयु ढलती हुई छाया के समान है; और मैं घास के समान सूख जाता हूँ। अध्याय देखें |