भजन संहिता 10:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 दुष्ट अपने अहंकार में परमेश्वर को नहीं खोजता; उसका पूरा विचार यही है कि कोई परमेश्वर है ही नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 दुष्ट जन इतने अभिमानी होते हैं कि वे परमेश्वर का अनुसरण नहीं कर सकते। वे बुरी—बुरी योजनाएँ रचते हैं। वे ऐसे कर्म करते हैं, जैसे परमेश्वर का कोई अस्तित्व ही नहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 दुष्ट अपने अभिमान के कारण कहता है कि वह लेखा नहीं लेने का; उसका पूरा विचार यही है कि कोई परमेश्वर है ही नहीं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 अहंकारवश दुर्जन प्रभु को खोजता नहीं, उसका यह विचार है, “परमेश्वर है ही नहीं।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 दुष्ट अपने अभिमान के कारण कहता है कि वह लेखा नहीं लेने का; उसका पूरा विचार यही है कि कोई परमेश्वर है ही नहीं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 दुष्ट अपने अभिमान के कारण परमेश्वर को नहीं खोजता; वह सोचता है कि कोई परमेश्वर है ही नहीं। अध्याय देखें |