प्रेरितों के काम 7:51 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201951 “हे हठीले, और मन और कान के खतनारहित लोगों, तुम सदा पवित्र आत्मा का विरोध करते हो। जैसा तुम्हारे पूर्वज करते थे, वैसे ही तुम भी करते हो। (निर्ग. 32:9, लैव्य. 26:41, गिन. 27:14, यशा. 63:10, यिर्म. 6:10, यिर्म. 9:26) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल51 “हे बिना ख़तने के मन और कान वाले हठीले लोगो! तुमने सदा ही पवित्र आत्मा का विरोध किया है। तुम अपने पूर्वजों के जैसे ही हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible51 जैसा तुम्हारे बाप दादे करते थे, वैसे ही तुम भी करते हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)51 “ओ हठधर्मियो! मन से विधर्मियो, और कान से बहरे लोगो! आप लोग सदा ही पवित्र आत्मा का विरोध करते हैं, जैसा कि आपके पूर्वज भी किया करते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)51 “हे हठीले, और मन और कान के खतनारहित लोगो, तुम सदा पवित्र आत्मा का विरोध करते हो। जैसा तुम्हारे बापदादे करते थे, वैसे ही तुम भी करते हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल51 “हे हठीले, तथा मन और कान के ख़तनारहित लोगो, तुम हर समय पवित्र आत्मा का विरोध करते हो, जैसे तुम्हारे पूर्वज थे वैसे ही तुम हो। अध्याय देखें |