प्रेरितों के काम 6:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 तब सब लोगों ने जो महासभा में बैठे थे, उसकी ओर ताक कर उसका मुख स्वर्गदूत के समान देखा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 फिर सर्वोच्च यहूदी महासभा में बैठे हुए सभी लोगों ने जब उसे ध्यान से देखा तो पाया कि उसका मुख किसी स्वर्गदूत के मुख के समान दिखाई दे रहा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 तब सब लोगों ने जो सभा में बैठे थे, उस की ओर ताक कर उसका मुखड़ा स्वर्गदूत का सा देखा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 धर्म-महासभा के सब सदस्य स्थिर दृष्टि से स्तीफनुस की ओर देख रहे थे। उसका मुखण्डल उन्हें स्वर्गदूत के जैसा दीख पड़ा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 तब सब लोगों ने जो सभा में बैठे थे, उस पर दृष्टि गड़ाई तो उसका मुख स्वर्गदूत का सा देखा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 और जब महासभा में बैठे सब लोगों ने उस पर दृष्टि गड़ाई तो उसका मुख स्वर्गदूत के समान दिखाई दिया। अध्याय देखें |