प्रेरितों के काम 3:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 इसलिए, मन फिराओ और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाएँ जाएँ, जिससे प्रभु के सम्मुख से विश्रान्ति के दिन आएँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 इसलिये तुम अपना मन फिराओ और परमेश्वर की ओर लौट आओ ताकि तुम्हारे पाप धुल जायें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 इसलिये, मन फिराओ और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएं, जिस से प्रभु के सम्मुख से विश्रान्ति के दिन आएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 अत: आप लोग पश्चात्ताप करें और परमेश्वर के पास लौट आयें, जिससे आपके पाप मिट जायें अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 इसलिये, मन फिराओ और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ, जिससे प्रभु के सम्मुख से विश्रान्ति के दिन आएँ, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 इसलिए पश्चात्ताप करो और लौट आओ कि तुम्हारे पाप मिटाए जाएँ, अध्याय देखें |