प्रेरितों के काम 28:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 वहाँ हमको कुछ भाई मिले, और उनके कहने से हम उनके यहाँ सात दिन तक रहे; और इस रीति से हम रोम को चले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 वहाँ हमें कुछ बंधु मिले और उन्होंने हमें वहाँ सात दिन ठहरने को कहा और इस तरह हम रोम आ पहुँचे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 वहां हम को भाई मिले, और उन के कहने से हम उन के यहां सात दिन तक रहे; और इस रीति से रोम को चले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 वहाँ विश्वासी भाई-बहिनों से भेंट हुई और हम उनके अनुरोध पर सात दिन उनके साथ रहे। इस प्रकार हम रोम तक आ गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 वहाँ हम को भाई मिले, और उनके कहने से हम उनके यहाँ सात दिन तक रहे; और इस रीति से हम रोम को चले। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 जहाँ हमें कुछ भाई मिले जिन्होंने विनती की कि हम उनके साथ सात दिन रहें; और इस प्रकार हम रोम पहुँचे। अध्याय देखें |