प्रेरितों के काम 27:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 तो पौलुस ने सूबेदार और सिपाहियों से कहा, “यदि ये जहाज पर न रहें, तो तुम भी नहीं बच सकते।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 तभी सेनानायक से पौलुस ने कहा, “यदि ये लोग जहाज़ पर नहीं रुके तो तुम भी नहीं बच पाओगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 तो पौलुस ने सूबेदार और सिपाहियों से कहा; यदि ये जहाज पर न रहें, तो तुम नहीं बच सकते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 इस पर पौलुस ने शतपति और सैनिकों से कहा, “यदि ये जलयान पर नहीं रहेंगे, तो आप लोग बच नहीं सकते।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 तो पौलुस ने सूबेदार और सैनिकों से कहा, “यदि ये जहाज पर न रहें, तो तुम भी नहीं बच सकते।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 तब पौलुस ने शतपति और सैनिकों से कहा, “यदि ये जहाज़ पर नहीं रहे, तो तुम भी बच नहीं सकते।” अध्याय देखें |