प्रेरितों के काम 24:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 कि यदि मेरे विरोध में उनकी कोई बात हो तो यहाँ तेरे सामने आकर मुझ पर दोष लगाते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 एशिया से आये कुछ यहूदी वहाँ मौजूद थे। यदि मेरे विरुद्ध उनके पास कुछ है तो उन्हें तेरे सामने उपस्थित हो कर मुझ पर आरोप लगाने चाहियें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 कि यदि मेरे विरोध में उन की कोई बात हो तो यहां तेरे साम्हने आकर मुझ पर दोष लगाते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 यदि उन्हें मेरे विरुद्ध कुछ कहना था, तो उन को यहाँ आपके सम्मुख उपस्थित हो कर मुझ पर अभियोग लगाना चाहिए था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 कि यदि मेरे विरोध में उनके पास कोई बात हो तो यहाँ तेरे सामने आकर मुझ पर दोष लगाते। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 परंतु हाँ, वहाँ आसिया के कुछ यहूदी थे, और यदि मेरे विरुद्ध उनके पास कुछ था तो चाहिए था कि वे तेरे सामने आते और मुझ पर आरोप लगाते। अध्याय देखें |