प्रेरितों के काम 21:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 जब वे उसे मार डालना चाहते थे, तो सैन्य-दल के सरदार को सन्देश पहुँचा कि सारे यरूशलेम में कोलाहल मच रहा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 वे उसे मारने का जतन कर ही रहे थे कि रोमी टुकड़ी के सेनानायक के पास यह सूचना पहुँची कि समुचे यरूशलेम में खलबली मची हुई है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 जब वे उसे मार डालना चाहते थे, तो पलटन के सारदार को सन्देश पहुंचा कि सारे यरूशलेम में कोलाहल मच रहा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 वे पौलुस का वध करना चाहते ही थे कि रोमन सैन्यदल के नायक को सूचना मिली कि समस्त यरूशलेम में उपद्रव मचा हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 जब वे उसे मार डालना चाहते थे, तो पलटन के सरदार को सन्देश पहुँचा कि सारे यरूशलेम में कोलाहल मच रहा है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 जब वे उसे मार ही डालना चाहते थे, तो सैन्य दल के सेनापति के पास यह सूचना पहुँची कि सारे यरूशलेम में गड़बड़ी मची हुई है। अध्याय देखें |