प्रेरितों के काम 21:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201929 उन्होंने तो इससे पहले इफिसुस वासी त्रुफिमुस को उसके साथ नगर में देखा था, और समझते थे कि पौलुस उसे मन्दिर में ले आया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 (उन्होंने ऐसा इसलिये कहा था कि त्रुफिमुस नाम के एक इफिसी को नगर में उन्होंने उसके साथ देखकर ऐसा समझा था कि पौलुस उसे मन्दिर में ले गया है।) अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 उन्होंने तो इस से पहिले त्रुफिमुस इफिसी को उसके साथ नगर में देखा था, और समझते थे, कि पौलुस उसे मन्दिर में ले आया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 वे इफिसुस-निवासी त्रोफ़िमुस को पौलुस के साथ नगर में देख चुके थे। इसलिये उन्होंने यह समझा कि पौलुस उसे मन्दिर में लाये हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 उन्होंने इससे पहले इफिसुसवासी त्रुफिमुस को उसके साथ नगर में देखा था, और समझे थे कि पौलुस उसे मन्दिर में ले आया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल29 क्योंकि उन्होंने पहले उसके साथ इफिसुस के त्रुफिमुस को नगर में देखा था, और समझ रहे थे कि पौलुस उसे मंदिर में ले आया है। अध्याय देखें |