प्रेरितों के काम 19:34 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201934 परन्तु जब उन्होंने जान लिया कि वह यहूदी है, तो सब के सब एक स्वर से कोई दो घंटे तक चिल्लाते रहे, “इफिसियों की अरतिमिस, महान है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल34 किन्तु जब उन्हें यह पता चला कि वह एक यहूदी है तो वे सब कोई दो घण्टे तक एक स्वर में चिल्लाते हुए कहते रहे, “इफिसुसियों की देवी अरतिमिस महान है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 परन्तु जब उन्होंने जान लिया कि वह यहूदी है, तो सब के सब एक शब्द से कोई दो घंटे तक चिल्लाते रहे, कि इफिसयों की अरितमिस महान है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 किन्तु जब उन्हें पता चला कि वह यहूदी है, तो वह सब-के-सब एक स्वर से दो घण्टों तक चिल्लाते रहे : “इफिसियों की अरतिमिस देवी महान है!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 परन्तु जब उन्होंने जान लिया कि वह यहूदी है, तो सब के सब एक शब्द से कोई दो घंटे तक चिल्लाते रहे, “इफिसियों की अरतिमिस, महान् है।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल34 परंतु जब उन्होंने जाना कि वह यहूदी है तो लगभग दो घंटे तक वे सब एक स्वर से चिल्लाते रहे, “इफिसियों की अरतिमिस महान है।” अध्याय देखें |