प्रेरितों के काम 18:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 वह आराधनालय में निडर होकर बोलने लगा, पर प्रिस्किल्ला और अक्विला उसकी बातें सुनकर, उसे अपने यहाँ ले गए और परमेश्वर का मार्ग उसको और भी स्पष्ट रूप से बताया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 यहूदी आराधनालय में वह निर्भय हो कर बोलने लगा। जब प्रिस्किल्ला और अक्विला ने उसे बोलते सुना तो वे उसे एक ओर ले गये और अधिक बारीकी के साथ उसे परमेश्वर के मार्ग की व्याख्या समझाई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 वह आराधनालय में निडर होकर बोलने लगा, पर प्रिस्किल्ला और अक्विला उस की बातें सुनकर, उसे अपने यहां ले गए और परमेश्वर का मार्ग उस को और भी ठीक ठीक बताया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 वह सभागृह में निर्भीकता से बोलने लगा। प्रिस्किल्ला और अिक्वला उसकी शिक्षा सुनने के बाद उसे अपने साथ ले गये और उन्होंने अधिक उपयुक्त ढंग से उसे परमेश्वर का मार्ग समझाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 वह आराधनालय में निडर होकर बोलने लगा, पर प्रिस्किल्ला और अक्विला उसकी बातें सुनकर उसे अपने यहाँ ले गए और परमेश्वर का मार्ग उसको और भी ठीक ठीक बताया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 वह निर्भीकता से आराधनालय में बोलने लगा; परंतु जब प्रिस्किल्ला और अक्विला ने उसकी बातें सुनीं तो वे उसे अलग ले गए और परमेश्वर के मार्ग के विषय में उसको और भी ठीक रीति से समझाया। अध्याय देखें |