प्रेरितों के काम 17:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 कि वे परमेश्वर को ढूँढ़े, और शायद वे उसके पास पहुँच सके, और वास्तव में, वह हम में से किसी से दूर नहीं हैं। (यशा. 55:6, यिर्म. 23:23) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 “उस का प्रयोजन यह था कि लोग परमेश्वर को खोजें। हो सकता है वे उसे उस तक पहुँच कर पा लें। इतना होने पर भी हममें से किसी से भी वह दूर नहीं हैं: अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 कि वे परमेश्वर को ढूंढ़ें, कदाचित उसे टटोल कर पा जाएं तौभी वह हम में से किसी से दूर नहीं! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 कि वे परमेश्वर को ढूंढ़े और उसे खोजते हुए सम्भवत: उसे प्राप्त करें − यद्यपि वास्तव में वह हम में से किसी से भी दूर नहीं है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 कि वे परमेश्वर को ढूँढ़ें, कदाचित उसे टटोलकर पाएँ, तौभी वह हम में से किसी से दूर नहीं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल27 कि परमेश्वर को ढूँढ़ें, हो सकता है कि वे उसे टटोलें और वह मिल जाए; यद्यपि वह हममें से किसी से भी दूर नहीं। अध्याय देखें |