Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




प्रेरितों के काम 10:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 और उन्हें सब बातें बताकर याफा को भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 और जो कुछ घटित हुआ था, उन्हें सब कुछ बताकर याफा भेज दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 और उन्हें सब बातें बता कर याफा को भेजा॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 और उन्‍हें सारी बातें समझा कर याफा नगर भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 और उन्हें सब बातें बताकर याफा को भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

8 और उन्हें सब कुछ बताकर याफा को भेज दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




प्रेरितों के काम 10:8
11 क्रॉस रेफरेंस  

जो काम तुझे मिले उसे अपनी शक्ति भर करना, क्योंकि अधोलोक में जहाँ तू जानेवाला है, न काम न युक्ति न ज्ञान और न बुद्धि है।


जब पतरस अपने मन में दुविधा में था, कि यह दर्शन जो मैंने देखा क्या है, तब वे मनुष्य जिन्हें कुरनेलियुस ने भेजा था, शमौन के घर का पता लगाकर द्वार पर आ खड़े हुए।


तब मैंने तुरन्त तेरे पास लोग भेजे, और तूने भला किया जो आ गया। अब हम सब यहाँ परमेश्वर के सामने हैं, ताकि जो कुछ परमेश्वर ने तुझ से कहा है उसे सुनें।”


जब वह स्वर्गदूत जिसने उससे बातें की थी चला गया, तो उसने दो सेवक, और जो उसके पास उपस्थित रहा करते थे उनमें से एक भक्त सिपाही को बुलाया,


अतः हे राजा अग्रिप्पा, मैंने उस स्वर्गीय दर्शन की बात न टाली,


याफा में तबीता अर्थात् दोरकास नामक एक विश्वासिनी रहती थी, वह बहुत से भले-भले काम और दान किया करती थी।


और इसलिए कि लुद्दा याफा के निकट था, चेलों ने यह सुनकर कि पतरस वहाँ है दो मनुष्य भेजकर उससे विनती की, “हमारे पास आने में देर न कर।”


यह बात सारे याफा में फैल गई; और बहुतों ने प्रभु पर विश्वास किया।


और पतरस याफा में शमौन नामक किसी चमड़े का धन्धा करनेवाले के यहाँ बहुत दिन तक रहा।


कि मुझ में अपने पुत्र को प्रगट करे कि मैं अन्यजातियों में उसका सुसमाचार सुनाऊँ; तो न मैंने माँस और लहू से सलाह ली;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों