प्रेरितों के काम 10:25 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 जब पतरस भीतर आ रहा था, तो कुरनेलियुस ने उससे भेंट की, और उसके पाँवों पर गिरकर उसे प्रणाम किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 पतरस जब भीतर पहुँचा तो कुरनेलियुस से उसकी भेंट हुई। कुरनेलियुस ने उसके चरणों पर गिरते हुए उसको दण्डवत प्रणाम किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 जब पतरस भीतर आ रहा था, तो कुरनेलियुस ने उस से भेंट की, और पांवों पड़ के प्रणाम किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 जब पतरस भीतर जाने वाले ही थे, तब करनेलियुस उन से मिला और उसने पतरस के चरणों पर गिर कर प्रणाम किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 जब पतरस भीतर आ रहा था, तो कुरनेलियुस ने उससे भेंट की, और उसके पाँवों पर गिर कर उसे प्रणाम किया; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल25 फिर ऐसा हुआ कि जब पतरस भीतर आ रहा था, तो कुरनेलियुस उससे मिला और उसके पैरों पर गिरकर उसे दंडवत् किया। अध्याय देखें |