प्रेरितों के काम 1:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 क्योंकि भजन संहिता में लिखा है, ‘उसका घर उजड़ जाए, और उसमें कोई न बसे’ और ‘उसका पद कोई दूसरा ले ले।’ (भज. 69:25, भज. 109:8) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 क्योंकि भजन संहिता में यह लिखा है कि, ‘उसका घर उजड़ जाये और उसमें रहने को कोई न बचे।’ और ‘उसका मुखियापन कोई दूसरा व्यक्ति ले ले।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 क्योंकि भजन सहिंता में लिखा है, कि उसका घर उजड़ जाए, और उस में कोई न बसे और उसका पद कोई दूसरा ले ले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 “भजन-संहिता में यह लेख भी है : ‘उसका निवास स्थान उजड़ जाए; उस में कोई भी निवास नहीं करे’ और ‘कोई दूसरा उसका पद ग्रहण करे।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 भजन संहिता में लिखा है, ‘उसका घर उजड़ जाए, और उसमें कोई न बसे,’ और ‘उसका पद कोई दूसरा ले ले।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 क्योंकि भजन संहिता में लिखा है : उसका निवास स्थान उजड़ जाए और उसमें वास करनेवाला कोई न रहे; और उसका पद कोई और ले ले। अध्याय देखें |