प्रकाशितवाक्य 19:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 फिर मैंने एक स्वर्गदूत को सूर्य पर खड़े हुए देखा, और उसने बड़े शब्द से पुकारकर आकाश के बीच में से उड़नेवाले सब पक्षियों से कहा, “आओ, परमेश्वर के बड़े भोज के लिये इकट्ठे हो जाओ, (यहे. 39:19,20) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 इसके बाद मैंने देखा कि सूर्य के ऊपर एक स्वर्गदूत खड़ा है। उसने ऊँचे आकाश में उड़ने वाले सभी पक्षियों से ऊँचे स्वर में कहा, “आओ, परमेश्वर के महाभोज के लिए एकत्र हो जाओ, अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 फिर मैं ने एक स्वर्गदूत को सूर्य पर खड़े हुए देखा, और उस ने बड़े शब्द से पुकार कर आकाश के बीच में से उड़ने वाले सब पक्षियों से कहा, आओ परमेश्वर की बड़ी बियारी के लिये इकट्ठे हो जाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 मैंने एक स्वर्गदूत को सूर्य में खड़ा देखा। उसने ऊंचे स्वर से पुकारते हुए मध्य आकाश में उड़ने वाले सब पक्षियों से कहा, “आओ और परमेश्वर के महाभोज के लिए एकत्र हो जाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 फिर मैं ने एक स्वर्गदूत को सूर्य पर खड़े हुए देखा। उसने बड़े शब्द से पुकारकर आकाश के बीच में से उड़नेवाले सब पक्षियों से कहा, “आओ, परमेश्वर के बड़े भोज के लिये इकट्ठे हो जाओ, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 तब मैंने एक स्वर्गदूत को सूर्य पर खड़े हुए देखा, और उसने आकाश में उड़नेवाले सब पक्षियों से ऊँची आवाज़ में पुकारकर कहा, “आओ, परमेश्वर के बड़े भोज के लिए इकट्ठे हो जाओ, अध्याय देखें |