प्रकाशितवाक्य 17:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 फिर उसने मुझसे कहा, “जो पानी तूने देखे, जिन पर वेश्या बैठी है, वे लोग, भीड़, जातियाँ, और भाषाएँ हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 उस दूत ने मुझसे फिर कहा, “वे नदियाँ जिन्हें तुमने देखा था, जहाँ वह वेश्या बैठी थी, विभिन्न कुलों, समुदायों, जातियों और भाषाओं की प्रतीक है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 फिर उस ने मुझ से कहा, कि जो पानी तू ने देखे, जिन पर वेश्या बैठी है, वे लोग, और भीड़ और जातियां, और भाषा हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 स्वर्गदूत ने मुझ से यह कहा, “आपने जिस समुद्र को देखा, जहाँ महावेश्या बैठी हुई है, उस समुद्र का अर्थ है: प्रजातियाँ, जनसमूह, राष्ट्र और भाषाएँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 फिर उस ने मुझ से कहा, “जो पानी तू ने देखे, जिन पर वेश्या बैठी है, वे तो लोग और भीड़ और जातियाँ और भाषाएँ हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 फिर उसने मुझसे कहा, “जो जल तूने देखे थे जिन पर वह वेश्या बैठी थी, वे राष्ट्र, भीड़, जातियाँ और भाषाएँ हैं। अध्याय देखें |