न्यायियों 9:40 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201940 और अबीमेलेक ने उसको खदेड़ा, और वह अबीमेलेक के सामने से भागा; और नगर के फाटक तक पहुँचते-पहुँचते बहुत से घायल होकर गिर पड़े। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 अबीमेलेक और उसके सैनिकों ने गाल और उसके आदमियों का पीछा किया। गाल के लोग शकेम नगर के फाटक की ओर पीछे भागे। गाल के बहुत से लोग फाटक पर पहुँचने से पहले मार डाले गए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 और अबीमेलेक ने उसको खदेड़ा, और अबीमेलेक के साम्हने से भागा; और नगर के फाटक तक पहुंचते पहुंचते बहुतेरे घायल हो कर गिर पड़े। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 परन्तु अबीमेलक ने उसका पीछा किया। वह उसके सम्मुख से भागा। उसके अनेक साथी घायल होकर नगर के प्रवेश-द्वार पर गिर पड़े। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 और अबीमेलेक ने उसको खदेड़ा, और वह अबीमेलेक के सामने से भागा; और नगर के फाटक तक पहुँचते पहुँचते बहुतेरे घायल होकर गिर पड़े। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 अबीमेलेक ने गाअल को खदेड़ दिया, और गाअल तथा सैनिक भागने लगे. नगर द्वार के सामने अनेक सैनिक जो भाग रहे थे, वे घायल होकर मर गये. अध्याय देखें |