न्यायियों 20:34 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201934 तब सब इस्राएलियों में से छाँटे हुए दस हजार पुरुष गिबा के सामने आए, और घोर लड़ाई होने लगी; परन्तु वे न जानते थे कि हम पर विपत्ति अभी पड़ना चाहती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल34 इस्राएल की सेना के पूरे प्रशिक्षित दस हजार सैनिकों ने गिबा नगर पर आक्रमण किया। युद्ध बड़ा भीषण था। किन्तु बिन्यामीन की सेना नहीं जानती थी कि उनके साथ कौन सी भंयकर घटना होने जा रही है? अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 तब सब इस्राएलियों में से छांटे हुए दास हजार पुरूष गिबा के साम्हने आए, और घोर लड़ाई होने लगी; परन्तु वे न जानते थे कि हम पर विपत्ति अभी पड़ा चाहती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 इस प्रकार समस्त इस्राएलियों के दस हजार चुने हुए सैनिक गिबआह नगर के सम्मुख आए। घमासान युद्ध हुआ। बिन्यामिनी सैनिक नहीं जानते थे कि संकट उनके सन्निकट है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 तब सब इस्राएलियों में से छाँटे हुए दस हज़ार पुरुष गिबा के सामने आए, और घोर लड़ाई होने लगी; परन्तु वे न जानते थे कि हम पर विपत्ति अभी पड़ना चाहती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल34 जब सारे इस्राएल से चुने गए दस हज़ार सैनिकों ने गिबियाह पर हमला किया, युद्ध बहुत ही प्रचंड हो गया; मगर बिन्यामिन वंशजों को यह तनिक भी अहसास न था कि महाविनाश उनके पास आ चुका था. अध्याय देखें |