न्यायियों 19:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 फिर उसने अपने सेवक से कहा, “आ, हम उधर के स्थानों में से किसी के पास जाएँ, हम गिबा या रामाह में रात बिताएँ।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 लेवीवंशी ने कहा, “आगे बढ़ो। हम लोग गिबा या रामा तक पहुँचने की कोशिश करें। हम उन नगरों में से किसी एक में रात बिता सकते हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 फिर उसने अपने सेवक से कहा, आ, हम उधर के स्थानों में से किसी के पास जाएं, हम गिबा वा रामा में रात बिताएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 उसने अपने सेवक से आगे कहा, ‘चलो, हम गिबआह अथवा रामाह में से किसी एक में, पहुँचने का प्रयत्न करें, और उसमें ही रात व्यतीत करें।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 फिर उसने अपने सेवक से कहा, “आ, हम उधर के स्थानों में से किसी के पास जाएँ, हम गिबा या रामा में रात बिताएँ।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 अपने सेवक से उसने कहा, “आओ, हम इनमें से किसी एक जगह को चलें. हम गिबियाह अथवा रामाह में रात बिताएंगे.” अध्याय देखें |