नीतिवचन 9:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 उसने अपनी सेविकाओं को आमन्त्रित करने भेजा है; और वह नगर के सबसे ऊँचे स्थानों से पुकारती है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 और अपनी दासियों को नगर के सर्वोच्च स्थानों से बुलाने को भेजा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 उस ने अपनी सहेलियां, सब को बुलाने के लिये भेजी है; वह नगर के ऊंचे स्थानों की चोटी पर पुकारती है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 तब उसने अपनी सेविकाओं को भेजा कि वे नगर के उच्च स्थान पर खड़े होकर लोगों को यह निमंत्रण दें : अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 उसने अपनी सहेलियाँ, सब को बुलाने के लिये भेजी हैं; वह नगर के ऊँचे स्थानों की चोटी पर पुकारती है, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 तब उसने अपनी सेविकाओं को निमंत्रण देने भेजा; और वह नगर के ऊँचे स्थानों से पुकारती है : अध्याय देखें |