Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 4:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 उसे छोड़ दे, उसके पास से भी न चल, उसके निकट से मुड़कर आगे बढ़ जा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 तू इससे बचता रह, इसपर कदम मत बढ़ा। इससे तू मुड़ जा। तू अपनी राह चल।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 उसे छोड़ दे, उसके पास से भी न चल, उसके निकट से मुड़ कर आगे बढ़ जा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 उस पथ की ओर ध्‍यान भी न देना, उसके पास से गुजरना भी नहीं। उसकी ओर से मुंह मोड़ ले, और आगे बढ़ जा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 उसे छोड़ दे, उसके पास से भी न चल, उसके निकट से मुड़कर आगे बढ़ जा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 उससे दूर रह, उसके पास से भी न जाना, उससे कतराकर आगे बढ़ जा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 4:15
12 क्रॉस रेफरेंस  

और यदि कोई अनर्थ काम तुझ से हुए हो उसे दूर करे, और अपने डेरों में कोई कुटिलता न रहने दे,


यदि तू सर्वशक्तिमान परमेश्वर की ओर फिरके समीप जाए, और अपने तम्बू से कुटिल काम दूर करे, तो तू बन जाएगा।


झूठे मुकद्दमे से दूर रहना, और निर्दोष और धर्मी को घात न करना, क्योंकि मैं दुष्ट को निर्दोष न ठहराऊँगा।


तो, हे मेरे पुत्र तू उनके संग मार्ग में न चलना, वरन् उनकी डगर में पाँव भी न रखना;


बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उसकी संगति की चाह रखना;


दुष्टों की डगर में पाँव न रखना, और न बुरे लोगों के मार्ग पर चलना।


क्योंकि दुष्ट लोग यदि बुराई न करें, तो उनको नींद नहीं आती; और जब तक वे किसी को ठोकर न खिलाएँ, तब तक उन्हें नींद नहीं मिलती।


ऐसी स्त्री से दूर ही रह, और उसकी डेवढ़ी के पास भी न जाना;


और अपने आपको हिरनी के समान शिकारी के हाथ से, और चिड़िया के समान चिड़ीमार के हाथ से छुड़ा।


जो धार्मिकता से चलता और सीधी बातें बोलता; जो अंधेर के लाभ से घृणा करता, जो घूस नहीं लेता; जो खून की बात सुनने से कान बन्द करता, और बुराई देखने से आँख मूँद लेता है। वही ऊँचे स्थानों में निवास करेगा।


और अंधकार के निष्फल कामों में सहभागी न हो, वरन् उन पर उलाहना दो।


सब प्रकार की बुराई से बचे रहो। (फिलि. 4:8)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों