Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 30:30 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

30 सिंह जो सब पशुओं में पराक्रमी है, और किसी के डर से नहीं हटता;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 एक सिंह, जो सभी पशुओं में शक्तिशाली होता है, जो कभी किसी से नहीं डरता;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 सिंह जो सब पशुओं में पराक्रमी हैं, और किसी के डर से नहीं हटता;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 पशुओं का राजा सिंह, जो किसी भी पशु से नहीं डरता है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 सिंह जो सब पशुओं में पराक्रमी है, और किसी के डर से नहीं हटता;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 सिंह जो सब पशुओं में शक्‍तिशाली है और किसी के सामने से पीछे नहीं हटता,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 30:30
7 क्रॉस रेफरेंस  

“शाऊल और योनातान जीवनकाल में तो प्रिय और मनभाऊ थे, और अपनी मृत्यु के समय अलग न हुए; वे उकाब से भी वेग से चलनेवाले, और सिंह से भी अधिक पराक्रमी थे।


तीन सुन्दर चलनेवाले प्राणी हैं; वरन् चार हैं, जिनकी चाल सुन्दर है:


शिकारी कुत्ता और बकरा, और अपनी सेना समेत राजा।


“हे मनुष्य के सन्तान, मिस्र के राजा फ़िरौन के विषय विलाप का गीत बनाकर उसको सुना: जाति-जाति में तेरी उपमा जवान सिंह से दी गई थी, परन्तु तू समुद्र के मगर के समान है; तू अपनी नदियों में टूट पड़ा, और उनके जल को पाँवों से मथकर गंदला कर दिया।


और याकूब के बचे हुए लोग जातियों में और देश-देश के लोगों के बीच ऐसे होंगे जैसे वन-पशुओं में सिंह, या भेड़-बकरियों के झुण्डों में जवान सिंह होता है, क्योंकि जब वह उनके बीच में से जाए, तो लताड़ता और फाड़ता जाएगा, और कोई बचा न सकेगा।


सुन, वह दल सिंहनी के समान उठेगा, और सिंह के समान खड़ा होगा; वह जब तक शिकार को न खा ले, और मरे हुओं के लहू को न पी ले, तब तक न लेटेगा।”


तब सातवें दिन सूर्य डूबने न पाया कि उस नगर के मनुष्यों ने शिमशोन से कहा, “मधु से अधिक क्या मीठा? और सिंह से अधिक क्या बलवन्त है?” उसने उनसे कहा, “यदि तुम मेरी बछिया को हल में न जोतते, तो मेरी पहेली को कभी न समझते”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों