नीतिवचन 28:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 जो निर्धन को दान देता है उसे घटी नहीं होती, परन्तु जो उससे दृष्टि फेर लेता है वह श्राप पर श्राप पाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 जो गरीबों को दान देता रहता है उसको किसी बात का अभाव नहीं रहता। किन्तु जो उनसे आँख मूँद लेता है, वह शाप पाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 जो निर्धन को दान देता है उसे घटी नहीं होती, परन्तु जो उस से दृष्टि फेर लेता है वह शाप पर शाप पाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 जो मनुष्य गरीब को उदारता से देता है, उसे किसी प्रकार का अभाव न होगा; किन्तु गरीब को देखकर मुंह फेरनेवाले आदमी पर शाप पड़ता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 जो निर्धन को दान देता है उसे घटी नहीं होती, परन्तु जो उससे दृष्टि फेर लेता है वह शाप पर शाप पाता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल27 जो कंगाल को दान देता है उसे घटी नहीं होती, परंतु जो उससे दृष्टि फेर लेता है उस पर बहुत से शाप आ पड़ते हैं। अध्याय देखें |