नीतिवचन 24:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 जो मार डाले जाने के लिये घसीटे जाते हैं उनको छुड़ा; और जो घात किए जाने को हैं उन्हें रोक। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 यदि किसी की हत्या का कोई षड्यन्त्र रचे तो उसको बचाने का तुझे यत्न करना चाहिये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 जो मार डाले जाने के लिये घसीटे जाते हैं उन को छुड़ा; और जो घात किए जाने को हैं उन्हें मत पकड़ा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 जिनको मृत्यु के घाट पर लाया जा रहा है, उनको छुड़ाओ; वध होनेवालों को बचाओ! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 जो मार डाले जाने के लिये घसीटे जाते हैं उनको छुड़ा; और जो घात किए जाने को हैं उन्हें मत पकड़ा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 जो लोग मार डाले जाने के लिए घसीटे जाते हैं, उन्हें छुड़ा; जो घात होने को लड़खड़ाते हुए जा रहे हैं, उन्हें रोक। अध्याय देखें |