Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 21:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 धर्म और न्याय करना, यहोवा को बलिदान से अधिक अच्छा लगता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तेरा उस कर्म का करना जो उचित और नेक है यहोवा को अधिक चढ़ावा चढ़ाने से ग्राह्य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 धर्म और न्याय करना, यहोवा को बलिदान से अधिक अच्छा लगता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 पशु-बलि की अपेक्षा धर्म और न्‍याय के कार्य करना प्रभु को अधिक पसन्‍द है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 धर्म और न्याय करना, यहोवा को बलिदान से अधिक अच्छा लगता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 धार्मिकता और न्याय का अनुसरण करना यहोवा को बलिदान से भी अधिक ग्रहणयोग्य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 21:3
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब मैंने कहा, “देख, मैं आया हूँ; क्योंकि पुस्तक में मेरे विषय ऐसा ही लिखा हुआ है।


मैं तुझ पर तेरे बलियों के विषय दोष नहीं लगाता, तेरे होमबलि तो नित्य मेरे लिये चढ़ते हैं।


दुष्ट लोगों के बलिदान से यहोवा घृणा करता है, परन्तु वह सीधे लोगों की प्रार्थना से प्रसन्न होता है।


क्योंकि मैं बलिदान से नहीं, स्थिर प्रेम ही से प्रसन्न होता हूँ, और होमबलियों से अधिक यह चाहता हूँ कि लोग परमेश्वर का ज्ञान रखें। (मत्ती 9:13, मत्ती. 12:7, मर. 12:33)


खराई से न्याय चुकाना, और एक दूसरे के साथ कृपा और दया से काम करना,


“और उससे सारे मन, और सारी बुद्धि, और सारे प्राण, और सारी शक्ति के साथ प्रेम रखना; और पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखना, सारे होमबलियों और बलिदानों से बढ़कर है।” (व्यव. 6:4,5, लैव्य. 19:18, होशे 6:6)


शमूएल ने कहा, “क्या यहोवा होमबलियों, और मेलबलियों से उतना प्रसन्न होता है, जितना कि अपनी बात के माने जाने से प्रसन्न होता है? सुन, मानना तो बलि चढ़ाने से और कान लगाना मेढ़ों की चर्बी से उत्तम है। (मर. 12:32,33)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों