नीतिवचन 20:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 मनुष्य का मार्ग यहोवा की ओर से ठहराया जाता है; मनुष्य अपना मार्ग कैसे समझ सकेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 यहोवा निर्णय करता है कि हर एक मनुष्य के साथ क्या घटना चाहिये। कोई मनुष्य कैसा समझ सकता है कि उसके जीवन में क्या घटने वाला है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 मनुष्य का मार्ग यहोवा की ओर से ठहराया जाता है; आदमी क्योंकर अपना चलना समझ सके? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 मनुष्य के सब पग प्रभु ही निश्चित करता है, तब मनुष्य अपना मार्ग कैसे समझ सकता है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 मनुष्य का मार्ग यहोवा की ओर से ठहराया जाता है; आदमी कैसे अपना चलना समझ सके? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 मनुष्य के कदमों को यहोवा ही निर्धारित करता है, फिर मनुष्य अपना मार्ग कैसे समझ सकता है? अध्याय देखें |
वरन् तूने स्वर्ग के प्रभु के विरुद्ध सिर उठाकर उसके भवन के पात्र मँगवाकर अपने सामने रखवा लिए, और अपने प्रधानों और रानियों और रखैलों समेत तूने उनमें दाखमधु पिया; और चाँदी-सोने, पीतल, लोहे, काठ और पत्थर के देवता, जो न देखते न सुनते, न कुछ जानते हैं, उनकी तो स्तुति की, परन्तु परमेश्वर, जिसके हाथ में तेरा प्राण है, और जिसके वश में तेरा सब चलना फिरना है, उसका सम्मान तूने नहीं किया। (अय्यू. 12:10, भज. 115:4-8)