Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 14:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 हँसी के समय भी मन उदास हो सकता है, और आनन्द के अन्त में शोक हो सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 हँसते हुए भी मन रोता रह सकता है, और आनन्द दुःख में बदल सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 हंसी के समय भी मन उदास होता है, और आनन्द के अन्त में शोक होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 हंसी के समय भी हृदय उदास होता है; आनन्‍द का अन्‍त भी दु:ख होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 हँसी के समय भी मन उदास होता है, और आनन्द के अन्त में शोक होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 हँसी के समय मन उदास हो सकता है, और आनंद का अंत शोक भी हो सकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 14:13
9 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने हँसी के विषय में कहा, “यह तो बावलापन है,” और आनन्द के विषय में, “उससे क्या प्राप्त होता है?”


दुःखी हो, और शोक करो, और रोओ, तुम्हारी हँसी शोक में और तुम्हारा आनन्द उदासी में बदल जाए।


परन्तु अब्राहम ने कहा, ‘हे पुत्र स्मरण कर, कि तू अपने जीवनकाल में अच्छी वस्तुएँ पा चुका है, और वैसे ही लाज़र बुरी वस्तुएँ परन्तु अब वह यहाँ शान्ति पा रहा है, और तू तड़प रहा है।


हे जवान, अपनी जवानी में आनन्द कर, और अपनी जवानी के दिनों में मगन रह; अपनी मनमानी कर और अपनी आँखों की दृष्टि के अनुसार चल। परन्तु यह जान रख कि इन सब बातों के विषय में परमेश्वर तेरा न्याय करेगा।


परन्तु इसका परिणाम नागदौना के समान कड़वा और दोधारी तलवार के समान पैना होता है।


मैंने अपने मन से कहा, “चल, मैं तुझको आनन्द के द्वारा जाँचूँगा; इसलिए आनन्दित और मगन हो।” परन्तु देखो, यह भी व्यर्थ है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों