Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 1:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 कि भोलों को चतुराई, और जवान को ज्ञान और विवेक मिले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 सरल सीधे जन को विवेक और ज्ञान तथा युवकों को अच्छे बुरे का भेद सिखा (बता) पायें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 कि भोलों को चतुराई, और जवान को ज्ञान और विवेक मिले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 जो मनुष्‍य सीधा-सादा है, वह नीतिवचन को पढ़कर चतुर बने; युवकों को समझ और विवेक मिले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 कि भोलों को चतुराई, और जवान को ज्ञान और विवेक मिले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 इनके द्वारा नासमझ लोगों को समझ, और जवान को ज्ञान और समझदारी मिले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 1:4
19 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा भोलों की रक्षा करता है; जब मैं बलहीन हो गया था, उसने मेरा उद्धार किया।


तेरी बातों के खुलने से प्रकाश होता है; उससे निर्बुद्धि लोग समझ प्राप्त करते हैं।


जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन का पालन करने से।


यहोवा की व्यवस्था खरी है, वह प्राण को बहाल कर देती है; यहोवा के नियम विश्वासयोग्य हैं, बुद्धिहीन लोगों को बुद्धिमान बना देते हैं;


हे बच्चों, आओ मेरी सुनो, मैं तुम को यहोवा का भय मानना सिखाऊँगा।


हे मेरे पुत्र, ये बातें तेरी दृष्टि की ओट न होने पाए; तू खरी बुद्धि और विवेक की रक्षा कर,


मैं जो बुद्धि हूँ, और मैं चतुराई में वास करती हूँ, और ज्ञान और विवेक को प्राप्त करती हूँ।


जो मुझसे प्रेम रखते हैं, उनसे मैं भी प्रेम रखती हूँ, और जो मुझ को यत्न से तड़के उठकर खोजते हैं, वे मुझे पाते हैं।


“इसलिए अब हे मेरे पुत्रों, मेरी सुनो; क्या ही धन्य हैं वे जो मेरे मार्ग को पकड़े रहते हैं।


हे भोलों, चतुराई सीखो; और हे मूर्खों, अपने मन में समझ लो


हे जवान, अपनी जवानी में आनन्द कर, और अपनी जवानी के दिनों में मगन रह; अपनी मनमानी कर और अपनी आँखों की दृष्टि के अनुसार चल। परन्तु यह जान रख कि इन सब बातों के विषय में परमेश्वर तेरा न्याय करेगा।


वहाँ एक सड़क अर्थात् राजमार्ग होगा, उसका नाम पवित्र मार्ग होगा; कोई अशुद्ध जन उस पर से न चलने पाएगा; वह तो उन्हीं के लिये रहेगा और उस मार्ग पर जो चलेंगे वह चाहे मूर्ख भी हों तो भी कभी न भटकेंगे।


इसलिए तुम उनको धारण करना और मानना; क्योंकि और देशों के लोगों के सामने तुम्हारी बुद्धि और समझ इसी से प्रगट होगी, अर्थात् वे इन सब विधियों को सुनकर कहेंगे, कि निश्चय यह बड़ी जाति बुद्धिमान और समझदार है।


जवानी की अभिलाषाओं से भाग; और जो शुद्ध मन से प्रभु का नाम लेते हैं, उनके साथ धार्मिकता, और विश्वास, और प्रेम, और मेल-मिलाप का पीछा कर।


ऐसे ही जवान पुरुषों को भी समझाया कर, कि संयमी हों।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों