निर्गमन 40:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 और अभिषेक का तेल लेकर निवास का और जो कुछ उसमें होगा सब कुछ का अभिषेक करना, और सारे सामान समेत उसको पवित्र करना; तब वह पवित्र ठहरेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 “अभिषेक के तेल को डालकर पवित्र तम्बू और इसमें की हर एक चीज़ का अभिषेक करो। जब तुम इन चीज़ों पर तेल डालोगे तो तुम इन्हें पवित्र बनाओगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 और अभिषेक का तेल ले कर निवास को और जो कुछ उस में होगा सब कुछ का अभिषेक करना, और सारे सामान समेत उसको पवित्र करना; तब वह पवित्र ठहरेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तत्पश्चात् अभ्यंजन-तेल लेकर निवास-स्थान तथा उसके भीतर की समस्त सामग्री का अभ्यंजन करना। उसे तथा उसकी समस्त वस्तुओं को पवित्र करना। तब वह पवित्र हो जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 और अभिषेक का तेल लेकर निवास का और जो कुछ उसमें होगा सब कुछ का अभिषेक करना, और सारे सामान समेत उसको पवित्र करना; तब वह पवित्र ठहरेगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 “तब तू अभिषेक का तेल लेना और निवासस्थान तथा उसकी सब वस्तुओं का अभिषेक करना, और उसके सारे सामान सहित उसे पवित्र करना; और वह पवित्र ठहरेगा। अध्याय देखें |