Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 38:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 फिर उसने डंडों को बबूल की लकड़ी का बनाया, और पीतल से मढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 तब उसने बबूल की लकड़ी की बल्लियाँ बनाईं और उन्हें काँसे से मढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 फिर उसने डण्डों को बबूल की लकड़ी का बनाया, और पीतल से मढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 उसने बबूल की लकड़ी के डण्‍डे बनाए, और उन्‍हें पीतल से मढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 फिर उसने डण्डों को बबूल की लकड़ी का बनाया और पीतल से मढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 फिर उसने बबूल की लकड़ी के डंडे बनाए और उन्हें पीतल से मढ़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 38:6
5 क्रॉस रेफरेंस  

लाल रंग से रंगी हुई मेढ़ों की खालें, सुइसों की खालें, बबूल की लकड़ी,


उजियाले के लिये तेल, अभिषेक के तेल के लिये और सुगन्धित धूप के लिये सुगन्ध-द्रव्य,


और उसने पीतल की झंझरी के चारों कोनों के लिये चार कड़े ढाले, जो डंडों के खानों का काम दें।


तब उसने डंडों को वेदी की ओर के कड़ों में वेदी के उठाने के लिये डाल दिया। वेदी को उसने तख्तों से खोखली बनाया।


तब मैंने बबूल की लकड़ी का एक सन्दूक बनवाया, और पहली पटियाओं के समान पत्थर की दो और पटियाएँ गढ़ीं, तब उन्हें हाथों में लिये हुए पर्वत पर चढ़ गया। (इब्रा. 9:4)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों