निर्गमन 38:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 और वह सौ किक्कार चाँदी पवित्रस्थान और बीचवाले पर्दे दोनों की कुर्सियों के ढालने में लग गई; सौ किक्कार से सौ कुर्सियाँ बनीं, एक-एक कुर्सी एक किक्कार की बनी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 पौने चार टन चाँदी का उपयोग पवित्र तम्बू के सौ आधारों और कनातों को बनाने में हुआ था। उन्होंने पचहत्तर पौंड चाँदी हर एक आधार में लगायी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 और वह सौ किक्कार चांदी पवित्रस्थान और बीच वाले पर्दे दोनों की कुसिर्यों के ढालने में लग गई; सौ किक्कार से सौ कुसिर्यां बनीं, एक एक कुर्सी एक किक्कार की बनी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 लगभग साढ़े तीन हजार किलो चांदी पवित्र-स्थान की आधार-पीठिकाओं तथा अन्त:पट की आधार-पीठिकाओं को ढालने में प्रयुक्त हुई। एक आधार-पीठिका में लगभग पैंतीस किलो चांदी लगी। इस प्रकार साढ़े तीन हजार किलो से सौ आधार-पीठिकाएँ बनीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 और वह सौ किक्कार चाँदी पवित्रस्थान और बीचवाले परदे दोनों की कुर्सियों के ढालने में लग गई; सौ किक्कार से सौ कुर्सियाँ बनीं, एक एक कुर्सी एक किक्कार की बनी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल27 पवित्रस्थान और परदे दोनों के खांचों को ढालने में वह सौ किक्कार चाँदी लग गई; एक सौ किक्कार से एक सौ खांचे बने, अर्थात् एक खांचा एक किक्कार से। अध्याय देखें |