निर्गमन 38:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 पवित्रस्थान के सारे काम में जो भेंट का सोना लगा वह पवित्रस्थान के शेकेल के हिसाब से उनतीस किक्कार, और सात सौ तीस शेकेल था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 दो टन से अधिक सोना पवित्र तम्बू के लिये यहोवा को भेंट किया गया था। (यह मन्दिर के प्रामाणिक बाटों से तोला गया था।) अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 पवित्रस्थान के सारे काम में जो भेंट का सोना लगा वह उनतीस किक्कार, और पवित्रस्थान के शेकेल के हिसाब से सात सौ तीन शेकेल था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 जो सोना पवित्र-स्थान के निर्माण कार्य में, उसके समस्त कार्य में प्रयुक्त हुआ, जो भेंट के रूप में दिया गया, वह पवित्र-स्थान की तौल के अनुसार लगभग एक हजार दो किलो था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 पवित्रस्थान के सारे काम में जो भेंट का सोना लगा वह पवित्रस्थान के शेकेल के हिसाब से उनतीस किक्कार और सात सौ तीस शेकेल था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल24 पवित्रस्थान के सारे काम में जो सोना लगा अर्थात् जो सोना भेंट का था, वह पवित्रस्थान के शेकेल के अनुसार उनतीस किक्कार और सात सौ तीस शेकेल था। अध्याय देखें |