निर्गमन 37:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 और उस बाड़ के नीचे उसके दोनों पल्लों पर उसने सोने के दो कड़े बनाए, जो उसके उठाने के डंडों के खानों का काम दें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 उसने सोने के दो कड़े वेदी के लिये बनाए। उसने सोने के कड़ों को वेदी के हर ओर की झालर से नीचे रखा। इन कड़ों में वेदी को ले जाने के लिये बल्लियाँ डाली जाती थीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 और उस बाड़ के नीचे उसके दोनों पल्लों पर उसने सोने के दो कड़े बनाए, जो उसके उठाने के डण्डों के खानों का काम दें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 उसने सोने के दो कड़े बनाए; उन्हें भित्ति के नीचे दोनों ओर बाजुओं में लगाया। वे डण्डों के जकड़पट्टे थे, जिनसे वेदी उठाई जा सके। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 और उस बाड़ के नीचे उसके दोनों पल्लों पर उसने सोने के दो कड़े बनाए, जो उसके उठाने के डण्डों के खानों का काम दें। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल27 इसकी किनारी के नीचे के लिए उसने सोने के दो-दो कड़े बनाए और इन्हें इसके दोनों पक्षों पर आमने-सामने लगाया, जिससे कि वे इसके उठाने के डंडों के आँकड़ों का काम दें। अध्याय देखें |