निर्गमन 3:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 तब मैं मिस्रियों से अपनी इस प्रजा पर अनुग्रह करवाऊँगा; और जब तुम निकलोगे तब खाली हाथ न निकलोगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 और मैं मिस्री लोगों को इस्राएली लोगों के प्रति कृपालु बनाऊँगा। इसलिए जब तुम लोग विदा होंगे तो वे तुम्हें भेंट देंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 तब मैं मिस्रियोंसे अपक्की इस प्रजा पर अनुग्रह करवाऊंगा; और जब तुम निकलोगे तब छूछे हाथ न निकलोगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 मैं अपने इन लोगों को मिस्र निवासियों की कृपा-दृष्टि प्रदान करूंगा। अत: जब तुम प्रस्थान करोगे तब खाली हाथ नहीं जाओगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 तब मैं मिस्रियों से अपनी इस प्रजा पर अनुग्रह करवाऊँगा; और जब तुम निकलोगे तब छूछे हाथ न निकलोगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 तब मैं अपनी इस प्रजा को मिस्रियों की दृष्टि में कृपा का पात्र बनाऊँगा, जिससे कि जब तुम वहाँ से निकलो तो तुम्हें खाली हाथ न जाना पड़े। अध्याय देखें |