Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 28:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 और डोरियों के समान गूँथे हुए दो जंजीर शुद्ध सोने के बनवाना; और गूँथे हुए जंजीरों को उन खानों में जड़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 रस्सी की तरह एक में शुद्ध सोने की जंजीरें बटो। सोने की ऐसी दो जंजीरें बनाओ और सोने के जड़ाव के साथ इन्हें बांधो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 और डोरियों की नाईं गूंथे हुए दो जंजीर चोखे सोने के बनवाना; और गूंथे हुए जंजीरों को उन खानों में जड़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 तू रस्‍सी के समान बटी हुई शुद्ध सोने की दो जंजीरें बनाना। तत्‍पश्‍चात् इन बटी हुई जंजीरों को खांचों में जड़ देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 और डोरियों के समान गूँथे हुए दो जंजीर चोखे सोने के बनवाना; और गूँथे हुए जंजीरों को उन खानों में जड़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

14 और शुद्ध सोने की दो गुँथी हुई ज़ंजीरें बनवाना तथा इन गुँथी हुई ज़ंजीरों को उन खानों में जड़वाना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 28:14
9 क्रॉस रेफरेंस  

खम्भों के सिरों पर की कँगनियों के लिये चार खाने की सात-सात जालियाँ, और साँकलों की सात-सात झालरें बनीं।


एक-एक खम्भे की ऊँचाई अठारह-अठारह हाथ की थी और एक-एक खम्भे के ऊपर तीन-तीन हाथ ऊँची पीतल की एक-एक कँगनी थी, और एक-एक कँगनी पर चारों ओर जो जाली और अनार बने थे, वे सब पीतल के थे।


मणि गढ़नेवाले के काम के समान जैसे छापा खोदा जाता है, वैसे ही उन दो मणियों पर इस्राएल के पुत्रों के नाम खुदवाना; और उनको सोने के खानों में जड़वा देना।


“फिर सोने के खाने बनवाना,


“फिर न्याय की चपरास को भी कढ़ाई के काम का बनवाना; एपोद के समान सोने, और नीले, बैंगनी और लाल रंग के और बटी हुई सूक्ष्म सनी के कपड़े की उसे बनवाना।


और उन्होंने चपरास पर डोरियों के समान गूँथे हुए शुद्ध सोने की जंजीर बनाकर लगाई;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों