निर्गमन 26:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 और तम्बू के परदों का लटका हुआ भाग, अर्थात् जो आधा पट रहेगा, वह निवास की पिछली ओर लटका रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 ये कनातें पवित्र तम्बू से अधिक लम्बी होंगी। इस प्रकार अन्त के कनात का आधा हिस्सा तम्बू के पीछे किनारों के नीचे लटका रहेगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और तम्बू के परदों का लटका हुआ भाग, अर्थात जो आधा पट रहेगा, वह निवास की पिछली ओर लटका रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 तम्बू के परदों का बचा हुआ भाग, आधा परदा, जो बच जाता है, वह निवास-स्थान की पिछली ओर लटकता रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 और तम्बू के परदों का लटका हुआ भाग, अर्थात् जो आधा पट रहेगा, वह निवास की पिछली ओर लटका रहे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 तंबू के परदों का अतिरिक्त भाग अर्थात् वह आधा भाग जो बचा रहता है, निवासस्थान के पिछली ओर लटका रहे। अध्याय देखें |