Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 21:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 “जो अपने पिता या माता को मारे-पीटे वह निश्चय मार डाला जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 “कोई व्यक्ति जो अपने माता—पिता को चोट पहुँचाये वह अवश्य ही मार दिया जाये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 जो अपने पिता वा माता को मारे-पीटे वह निश्चय मार डाला जाए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 ‘जो कोई अपने माता-पिता पर प्रहार करे, उसे निश्‍चय ही मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 “जो अपने पिता या माता को मारे–पीटे वह निश्‍चय मार डाला जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

15 “जो अपने पिता या अपनी माता को मारे-पीटे, वह निश्‍चय मार डाला जाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 21:15
7 क्रॉस रेफरेंस  

यह जानकर कि व्यवस्था धर्मी जन के लिये नहीं पर अधर्मियों, निरंकुशों, भक्तिहीनों, पापियों, अपवित्रों और अशुद्धों, माँ-बाप के मारनेवाले, हत्यारों,


जिस आँख से कोई अपने पिता पर अनादर की दृष्टि करे, और अपमान के साथ अपनी माता की आज्ञा न माने, उस आँख को तराई के कौवे खोद खोदकर निकालेंगे, और उकाब के बच्चे खा डालेंगे।


ऐसे लोग हैं, जो अपने पिता को श्राप देते और अपनी माता को धन्य नहीं कहते।


‘श्रापित हो वह जो किसी को छिपकर मारे।’ तब सब लोग कहें, ‘आमीन।’


परन्तु यदि कोई ढिठाई से किसी पर चढ़ाई करके उसे छल से घात करे, तो उसको मार डालने के लिये मेरी वेदी के पास से भी अलग ले जाना।


“जो किसी मनुष्य को चुराए, चाहे उसे ले जाकर बेच डाले, चाहे वह उसके पास पाया जाए, तो वह भी निश्चय मार डाला जाए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों