निर्गमन 20:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 “तू मुझे छोड़ दूसरों को परमेश्वर करके न मानना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 “तुम्हे मेरे अतिरिक्त किसी अन्य देवता को, नहीं मानना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर करके न मानना॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 तू मेरे अतिरिक्त किसी और को ईश्वर नहीं मानना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 “तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर करके न मानना। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 “तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर के रूप में न मानना। अध्याय देखें |
मैं तुम्हारे पास अपने सारे दास नबियों को बड़ा यत्न करके यह कहने को भेजता आया हूँ, ‘अपनी बुरी चाल से फिरो, और अपने काम सुधारो, और दूसरे देवताओं के पीछे जाकर उनकी उपासना मत करो तब तुम इस देश में जो मैंने तुम्हारे पितरों को दिया था और तुम को भी दिया है, बसने पाओगे।’ पर तुम ने मेरी ओर कान नहीं लगाया न मेरी सुनी है।