निर्गमन 16:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 और जब ओस सूख गई तो वे क्या देखते हैं, कि जंगल की भूमि पर छोटे-छोटे छिलके पाले के किनकों के समान पड़े हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 सूरज के निकलने पर ओस पिघल जाती थी किन्तु ओस के पिघलने पर पाले की तह की तरह ज़मीन पर कुछ रह जाता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और जब ओस सूख गई तो वे क्या देखते हैं, कि जंगल की भूमि पर छोटे छोटे छिलके छोटाई में पाले के किनकों के समान पड़े हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 जब ओस सूख गई तब सूखी भूमि की सतह पर छोटे-छोटे छिलके, पाले के समान छोटे कण, दिखाई दिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और जब ओस सूख गई तो वे क्या देखते हैं कि जंगल की भूमि पर छोटे छोटे छिलके पाले के किनकों के समान पड़े हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 फिर जब ओस की परत सूख गई तो देखो, जंगल की भूमि पर पाले के कणों के समान छोटे-छोटे छिलके पड़े थे। अध्याय देखें |